खुशियों के शुभ घेरे हों
तन्हाई में भी मेले हो,
आनंद की आभा होती है
उस रोज दीवाली होती है

खुशियों के शुभ घेरे हों
तन्हाई में भी मेले हो,
आनंद की आभा होती है
उस रोज दीवाली होती है
बढ़िया है पर एक से दूसरे में डाटा ट्रांसफर करना आज भी काम पेचीदा नहीं है,फाइल ट्रांसफर के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
आप असत्य को कितना भी बढ़ा चढ़ाकर बोले,
वो सत्य नहीं बन जाता,
इसी तरह सत्य भी असत्य नहीं बन जाता
शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती,
बल्कि दृढ़ इच्छा शक्ति से आती है
कर्त्तव्य पथ पर अभिमान कर
है तेरे अंदर भी वही जुनु
बस तू कभी किसी चीज की चाह कर
आप डेटा का इस्तेमाल करने से पहले ये उपाय कर लें तो आप लगभग आप 50 % तक डेटा बचा सकते है। डाटा को रिचार्ज करने के साथ data recharger and data saver भी कर सकते है
1-कब तक मुँह से बोलते हो
2-कोहरे को मात
3-बेरोजगारी
4-सपना
यह भाषा भारत के सबसे ज्यादा हिस्सों में बोली जाती है। और इसकी महत्ता को समझते हुए गाँधी जी ने इसे राष्ट्रभाषा बनाने की बात कही थी। सन 1953 से पुरे भारत में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मन की दुविधा मिट जाती
जब हर सवाल का जवाब मिल जाता
फिर नहीं कुछ रह जाता
गूगल सबको राह दिखाता
वो दम है
जो किसी से कम नहीं
हर राह को आसान बनाने का
सपना है पर भ्रम नहीं
आओ प्यारे साथ हमारे
जनसेवा हित साँझ सकारे।
सम्यक संचय और निवेशन
जन-जन का ही हित संवर्धन
निगम नीति का उच्च लछ्य है
व्यक्ति और परिवारोत्थान।