जिंदगी कल हो जाएगी हमसे दूर
क्यों न आज में जियो भरपूर
फिर मौका ए दस्तूर नहीं पायेंगे
हो जायेगा समय फितूर
कल का नहीं पता क्या होगा
क्यों सोच के आज रहें परेशान भरपूर
जिंदगी….
कल जो होगा वो आज नहीं होगा
पल जो होगा वो पल याद नहीं होगा
पर जो होगा खुदाए मंजूर
जब होंगे हम खुद मजबूर
मोह-माया में फस के भी रहेंगे नामजबूर
हो जायेंगे एक दिन सबसे दूर
जिंदगी….
नव वर्ष की मंगल काया में
हो उज्जवल भविष्य की यही कामना
रहे खुशिया सबकी झोली में सदा भरपूर
पुराने साल हुए पुराने
पुरानी बातो को भुलाकर बस
क्यों न आज में जियें भरपूर
जिंदगी…..