-
DAYS
-
HOURS
-
MINUTES
-
SECONDS

THIS YEAR 2024 READ MORE WEB STORY

MADHUSHALA

rum, bar, whiskey glass
RUM-RUM WITH MADHUSHALA

मृदु भावों के अंगूरों की

आज बना लाया हाला,
प्रियतम,अपने ही हाथो से
आज पिलाऊंगा प्याला;
पहले भोग लगा लूँ तुझको
फिर प्रसाद जग पायेगा;
सबसे पहले तेरा स्वागत
करती मेरी मधुशाला।

प्यास तुझे तो, विश्व तपाकर
पूर्ण निकालूँगा हाला,
एक पाँव से साकी बनकर
नाचूँगा लेकर प्याला;
जीवन की मधुता तो तेरे
ऊपर कब का वार चुका
आज निछावर कर दूंगा मैं
तुझ पर जग की मधुशाला।

प्रियतम, तू मेरी हाला है,
मैं तेरा प्यासा प्याला,
अपने को मुझमें भरकर तू
बनता है पीनेवाला;
मैं तुझको छक छलका करता,
मस्त मुझे पी तू होता;
एक दूसरे को हम दोनों
आज परस्पर मधुशाला।

भावुकता अंगूर लता से
खींच कल्पना की हाला,
कवि साकी बनकर आया है
भरकर कविता का प्याला;
कभी न छड़ भर खाली होगा
लाख पिए, दो लाख पिए
पाठकगढ़ है पीनेवाले,
पुस्तक मेरी मधुशाला।

मधुर भावनाओ की सुमधुर
नित्य बनाता हूँ हाला
भरता हूँ इस मधु से अपने
अंतर का प्यासा प्याला;
उठा कल्पना के हाथों से
स्वयं उसे पी जाता हूँ
अपने ही में हूँ मै साकी,
पीनेवाला, मधुशाला

मदिरालय जाने को घर से
चलता है पीनेवाला,
किस पथ से जाऊँ? असमंजस
में है वह भोलाभाला;
अलग अलग पथ बतलाते सब
पर मै यह बतलाता हूँ …
राह पकड़ तू एक चला चल,
पा जायेगा मधुशाला ।

चलने ही चलने में कितना
जीवन हाय बिता डाला
‘दूर अभी है, पर कहता है
हर पथ बतलाने वाला;
हिम्मत है न बढ़ू आगे को
सहस है न फिरू पीछे
किंकर्तव्यविमूढ़ मुझे कर
दूर खड़ी है मधुशाला

मुख से तू अविरल कहता जा
मधु,मदिरा मादक हाला
हाथों में अनुभव करता जा
एक ललित कल्पित प्याला,
ध्यान किये जा मन में सुमधुर ,
सुखकर सुन्दर सकी का;
और बढ़ा चल,पथिक,न तुझको
दूर लगेगी मधुशाला

मदिरा पीने की अभिलाषा
ही बन जाये अब हाला,
अधरों की आतुरता में ही
जब आभासित हो प्याला
बने ध्यान ही करते-करते
जब सकी साकार, सखे,
रहे न हाला,प्याला, सकी
तुझे मिलेगी मधुशाला

सुन,कलकल,छलछल मधु-
घट से गिरती प्यालों में हाला,
सुन,रुनझुन रुनझुन चल
वितरण करती मधु साकीबाला,
बस आ पहुंचे,दूर नहीं कुछ
चार कदम अब चलना है;
चहक रहे, सुन, पीनेवाले,
महक रही, ले, मधुशाला

जलतरंग बजता,जब चुम्बन
करता प्याले को प्याला
वीणा झंकृत होती, चलती
जब रुनझुन साकीबाला,
डांट-डपट मधुविक्रेता की
ध्वनित पखावज करती है;
मधुरव से मधु की मादकता
और बढ़ाती मधुशाला

मेहंदी रंजित मृदुल हथेली
पर माणिक मधु का प्याला,
अंगूरी अवगुंठन डाले
स्वर्ण-वर्ण साकीबाला,
पाग बैंजनी, जामा नीला
डाट डटे पीनेवाले;
इंद्रधनुष से होड़ लगाती
आज रंगीली मधुशाला।

हाथों में आने से पहले
नाज दिखायेगा प्याला,
अधरों पर आने से पहले
अदा दिखाएगी हाला,
बहुतेरे इंकार करेगा
सकी आने से पहले
पथिक न घबरा जाना पहले
मान करेगी मधुशाला।

लाल सूरा की धार लपट-सी
कह न इसे देने ज्वाला,
फेनिल मदिरा है, मत इसको
कह देना उर का छाला,
दर्द नशा है इस मदिरा का
विगत स्मृतियाँ सकी है;
पीड़ा में आनन्द जिसे हो,
आए मेरी मधुशाला।

जगती की शीतल हाला-सी,
पथिक, नहीं मेरी प्याला,
जगती के ठंडे प्याला सा
पथिक, नहीं मेरा प्याला ,
ज्वाला-सूरा जलते प्याले में
दग्ध ह्रदय की कविता है;
जलने से भयभीत न जो हो,
आए मेरी मधुशाला।

बहती हाला देखी, देखो
लपट उठाती अब हाला,
देखो प्याला अब छूते ही
होठ जला देनेवाला;
होठ नहीं सब देह, दहे, पर
पीने को दो बून्द मिले-
ऐसे मधु के दीवानों को
आज बुलाती मधुशाला।

धर्म-ग्रन्थ सब जला चुकी है
जिसके अंतर की ज्वाला,
मंदिर, मस्जिद, गिरजे-सबको
तोड़ चूका जो मतवाला,
पंडित, मोमिन, पादरियों के
फंदों को जो काट चूका,
कर सकती है आज उसी का
स्वागत मेरी मधुशाला।

  • Sign Up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.
Exit mobile version