खुशियों से भर जाए जीवन का हर दिन,
खुशियों से ना हो जमाने का कोई बिन,
क्योंकि जीवन का महत्व खुशियों से है,
खुशियों से ही हम भरते हैं इसे हर दिन।
जिंदगी का हर पल है खुशी की अमीरी,
जो नहीं समझता उसे जीने की कला नहीं,
जीवन का महत्व खुशियों से है,
खुशियों से ही हम भरते हैं इसे हर दिन।
चले जाएँगे हम इस जग में एक दिन,
फिर क्या बचेगा हमारे लिए इस धरती पर बिन,
क्योंकि जीवन का महत्व खुशियों से है,
खुशियों से ही हम भरते हैं इसे हर दिन।
अपनी खुशियों को बांटे और सबको खुश रखे,
ये ही हमारी जिंदगी का महत्व होता है जन्म-जन्मान्तर तक,
जीवन का महत्व खुशियों से है,
खुशियों से ही हम भरते हैं इसे हर दिन।