World Teachers Day-2021
आज विश्व शिक्षक दिवस ( World Teachers Day) है। और
विश्व शिक्षक दिवस(World Teachers Day) क्यों मनाया जाता है?
विश्वभर में शिक्षको के सम्मान के लिए विश्व शिक्षक दिवस(World Teachers Day) मनाया जाता है ताकि शिक्षक गण अपने कर्तव्य को समझे और अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहे।
5 अक्टूबर 1966 को पेरिस में एक सम्मलेन हुआ जो “टीचिंग इन फ्रीडम” से सम्बंधित था। जिसमें शिक्षको के अधिकारों,उनके रोजगार,तथा सीखने-सिखाने के तरीको के ऊपर बात किया गया है। 5 अक्टूबर 1994 को 100 देशो ने मिलकर यूनेस्को से सिफारिस किया जिसमें यह तय किया गया कि 5 अक्टूबर से विश्व शिक्षक दिवस(World Teachers Day) का आयोजन किया जायेगा।
शिक्षक वो जो हमें पढ़ाते
हमको तो इन्शा है बनाते
कुछ बातें हम कह जाते
बहुत कुछ बातें वो कह जाते
कोई ऐसी बात अगर लग जाती
जिंदगी हमारी बन जाती
जिनका दर्जा माता-पिता से बढ़कर होता
शिछा से भी बढ़कर है वो गुरु हमारे
शिछा हमारी अधूरी रह जाती
शिक्षक अगर जिंदगी में न आते
ऐसा एक अहसास अगर हो
उस अहसास से पढ़ाई में अव्वल आ जाते
तब बचपन की वो शिछा है याद आई
जब A B C D बहुत सताई
धीरे-धीरे शिछक ने कुछ बाते बताई
तब जाके 1,2 की गिनती है आई
तब बचपन की वो शिछा है याद आई
जब A B C D बहुत सताई
धीरे-धीरे शिक्षक ने कुछ बाते बताई
तब जाके 1,2 की गिनती है आई
ऐसे जो अहसान तुम्हारा
हे शिक्षक तुमको प्रणाम हमारा
Best Teacher Related keyword-expert math tutor,vedic math tutor online,best teacher math for class12,CBSC math teacher near me,cuemath training for teachers,math teacher tutor,best online teacher for math class11,online math teacher near me,personal math teacher near me,english and math tutor,mathmatic home tutor,female math tutor near me,cuemath teacher earning,best cuemath teacher,cuemath teacher payment,teacher for math,cuemath for teacher,best math teacher for iit jee on unacadamy.