मोबाइल डेटा को सेव करें
कुछ तरीको से-
Save mobile data
Some ways
आजकल इंटरनेट के बिना किसी का काम नहीं चलता पर क्या आप जानते है कि इंटरनेट इस्तेमाल के साथ-साथ
हम कैसे इंटरनेट के डेटा को बचा सकते है अगर नहीं जानते है, तो हम उसी के बारे में बता रहे है।
Nowadays no one’s work without the Internet does not know that along with internet use
We do not know if we can save the data of the Internet, then we are telling about the same
बचा सकते है 50% तक डेटा
आप डाटा को रिचार्ज करने के साथ data recharger and data saver भी कर सकते है आज अधिकतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे है। और अगर स्मार्ट फोन है तो जाहिर है कि आप इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करते होंगे और कोई न कोई डेटा पैक लेते ही होंगे। साथ ही इसके जल्द या तेज़ी से ख़त्म होने से परेशान भी होते होंगे,लेकिन अगर आप डेटा का इस्तेमाल करने से पहले ये उपाय कर लें तो आप लगभग आप 50 % तक डेटा बचा सकते है।
ये है कुछ उपाय-
1-अगर आप क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है तो इस ब्राउज़र में डेटा सेवर मोड को चुन कर आप अपने डेटा खर्च को कम कर सकते है। इसके लिए आपको क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना होगा। आपको स्क्रीन की दाहिनी तरफ तीन बिंदु दिखाई देंगे। इन पर क्लिक कर आप सेटिंग में जाये और फिर यहाँ पर दिखाई दे रहे डाटा सेवर पर क्लिक करें। इसे सेलेक्ट करने के बाद करीब 50% तक डेटा खर्च कम हो जायेगा।
2-इसके अलावा बहुत बार तो ऐसा होता है कि फोन अपने आप ही कुछ अप्स अपडेट होना शुरू हो जाते है। आप इन्हे बंद करके भी डेटा सेव कर सकते है। इन अप्स को बंद करने के लिए स्मर्टफ़ोन की सेटिंग में जाकर आपको अकॉउंट ऑप्शन का चुनाव करना होगा,अब जिन अप्स को आप चाहते है कि वह सिंक न हो, उन पर लगे टिक मार्क को हटा दे।
3-इसके साथ ही बैकग्रॉउंड डेटा को बंद करने से भी आपको मदद मिल सकती है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर डेटा यूजेज को चुनना होगा। इसके बाद आप “रिस्ट्रिक्ट बैकग्रॉउंड डेटा” का चुनाव कर ले। ऐसा करने से आपका डेटा कम खर्च होगा।
4-इसके अलावा अगर आप अपने फोन में डेटा लिमिट सेट कर दे तो इससे भी लाभ हो सकता है। ऐसा करने के लिए आपको ‘सेट सेलुलर डेटा लिमिट’ पर जाकर कर सकते है। यहाँ आपको मेंशन कर देना है कि महीने आप कितना डेटा खर्च करना चाहते है। ऐसा करने पर आपको अपने डेटा खर्च के बारे में पता चलता रहेगा।
Today most of the people are using smartphone. And if you have a smart phone, then obviously you must have used the Internet and must have taken some data pack. At the same time, you may also be worried about its ending sooner or faster, but if you take these measures before using the data, then you can save up to 50% of the data. Along with recharging data, you can also do data recharger and data saver.
Here are some solutions-
1- If you use Chrome browser, then you can reduce your data consumption by choosing the data saver mode in this browser. For this you have to open Chrome browser. You will see three dots on the right side of the screen. By clicking on these, you go to the settings and then click on the data saver visible here. After selecting it, the data cost will be reduced by about 50%.
2- Apart from this, many times it happens that the phone automatically starts updating some ups. You can also save data by turning them off. To turn off these apps, you have to go to the settings of the smartphone and select the account option, now remove the tick mark on the apps that you want to not sync.
3-Also, turning off background data can also help you. For this, you have to go to Settings and select Data Usage. After that you select “Restrict background data”. Doing this will cost you less data.
4- Apart from this, if you set a data limit in your phone, then it can also be beneficial. To do this, you can do this by going to ‘Set cellular data limit’. Here you have to mention how much data you want to spend in the month. By doing this, you will get to know about your data usage.
इंटरनेट ब्राउज़र डेटा कम्प्रेशन
After turning a setting in Chrome browser, this browser exchanges your mobile internet data, so that your browser’s internet data is less than 50 percent. For this, go to the setting on the midst of Chrome and click on the data saver. Turn on that option. By doing so your internet will cost less.
ऑटो सिंक और बैकग्राउंड डेटा रखें बंद
Keep auto sync and background data off
आपके फोन के कई ऍप्लिकेशन फोन के प्रयोग न होने की स्थिति में भी ई-मेल,फोटो और अन्य डेटा डाउनलोड करते रहते है। मोबाइल की डेटा बचत के लिए आप मोबाइल के सेटिंग में जाकर ऑटो सिंक डेटा बंद करे और Request Background डेटा चालू कर दे। इससे आपके मोबाइल का डेटा बचेगा।
Many applications of your phone keep downloading e-mails, photos and other data in the event of not being used. For mobile data savings, you close the auto sync data by visiting the mobile setting and turned the request background data. This will survive your mobile data.
गूगल मैप (google map)
यदि आप गूगल मैप को ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट के प्रयोग करे तो काफी मोबाइल डेटा खर्च होने से बचा सकते है। इसके लिए ‘गूगल मैप” की सेटिंग में जाकर मैप एरिया चुने और सेव करें।
If you use Google Map offline i.e. without using the Internet, can save enough mobile data. For this, go to the settings of ‘Google Map “and select the map area.
वीडियो/सांग ऑफलाइन देखें (View Video / Song Offline)
अगर आप कोई गाना,वीडियो या मूवी देखना चाहते है तो आप उसे ऑफलाइन करके देखे। उसे ऑनलाइन चलाने से आपका इंटरनेट पैक ज्यादा खर्च होगा।
If you want to see a song, video or movie then you see him offline. Runing him online will cost your internet pack more.
लक्ष्य तय करें गूगल(google) कैलेंडर के साथ
सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने अपने कैलेंडर एप में इस नए फीचर को जोड़ा है। इस नए फीचर का नाम गोल है। इसके माध्यम से यूजर्स उस सही समय का इस्तेमाल कर सकते है,जब वह कुछ बड़ा करना चाहते है। यह फीचर लोकेटिंग गैप्स द्वारा काम करता है। इसके माध्यम से कोई भी यूजर्स अपनी रोजाना की दिनचर्या में वो सभी काम कर सकता है,जो वह करना चाहता है।
इसके लिए यूजर्स को केवल एक गोल चुनना होगा और इसके बाद एड बटन पर क्लिक करके इसे एड करना होगा। इसके बाद उसे कुछ साधारण से सवालों के जवाब देने होंगे,जैसे आज आपका क्या प्लान है,उसे कैसे आगे बढ़ाना चाहते है और इसे करने के लिए दिन में कौन सा समय बेहतर होगा आदि। इसके साथ ही इसके माध्यम से आपको यह सब प्लान करने में सहायता मिलेगी।
इसके साथ ही यह फीचर उन सभी कामों को फिर से शेड्यूल कर देगा, जो अपने किसी जरूरी काम के चलते स्थगित किया है। इस फीचर को आप एंड्रॉयड और आईफोन में इस्तेमाल कर सकते है।
The most popular search engine Google has added this new feature to its Calendar app. The name of this new feature is Goal. Through this, users can use the right time when they want to do something big. This feature works by locating gaps. Through this, any user can do all the work that he wants to do in his daily routine.
For this, users will have to select only one goal and then add it by clicking on the add button. After this, he has to answer some simple questions, like what is your plan today, how do you want to take it forward and what time of the day would be better to do it etc. Along with this, through this you will be helped in planning all this.
Along with this, this feature will reschedule all the work which has been postponed due to some important work. You can use this feature on Android and iPhone.
जब फोन गर्म होने लगे
- स्मार्ट फ़ोन का क्रेज बहुत रहता है, बाजार में जो भी नया फीचर का फोन आता है लोग उसके दीवाने हो जाते है लेकिन इस तरह के फोन में सारे फीचर होने के बाद भी इसमें आपको परेशानी हो सकते है जैसे आपका स्मार्ट फोन अत्यधिक गर्म होना। अक्सर देखा गया है कि कॉलिंग,इंटरनेट,गेमिंग एवं ब्रोउसिंग में स्मार्ट फोन अत्यधिक गर्म हो जाता है।
- अगर ये स्थिति बार-बार आये तो समझ लेना चाहिए कि कही न कही कोई न कोई समस्या जरूर है। स्मार्ट फोन एक छोटे कंप्यूटर जैसा होता है,जिसमे मदरबोर्ड,प्रोसेसर,रैम व बेटरी होती है। स्मार्ट फोन द्वारा प्रोसेसर व रैम का इस्तेमाल किया जाता है।
- यदि मोबाइल में अधिक अप्स चल रहे है तो ओवरलोड की वजह से मोबाइल गर्म हो जाता है। अगर बार-बार मोबाइल गर्म होने लगे तो कुछ सावधानियां बहुत जरूरी है-
- कुछ सावधानियां
- @फोन गर्म होने पर कभी भी उसे खुद खोलने का प्रयास ना करे
@अगर मोबाइल फोन गर्म हो रहा है तो उसे चार्जिंग में न लगाए
@गर्म होने के समय बेटरी को बदलने में जल्दबाज़ी न दिखाए - 1-स्मार्ट फोन के बैकग्राउंड में बहुत से अप्स चलते रहते है। इस प्रक्रिया में प्रोसेसर और रैम का बहुत अधिक इस्तेमाल होने लगता है और फोन गर्म होने लगता है। जब भी फोन गर्म होने लगे तो बैकग्राउंड में चल रहे सभी अप्स को बंद कर दें। इसकी जाँच के लिए सेटिंग में जाकर एप्प पर टैप करें। फिर रन्निंग एप्प को देख व बंद कर सकते है। एप्प बंद करने के लिए एप्प आइकन पर टैप करे व फ़ोर्स स्टॉप को सेलेक्ट करें।
- 2-कई बार देखा गया कि लोग कोई भी चार्जर लेकर फोन चार्ज करने लगते है। अगर दूसरे चार्जर से मोबाइल अधिक गर्म हो रहा है तो इस प्रक्रिया को तुरंत रोक दे। ऐसे में आप दूसरे चार्जर व पावर सॉकेट का प्रयोग कर के देखें। यह भी जाँच ले कि चार्जिंग पिन मोबाइल से अच्छे से कनेक्ट है। अगर अब भी समस्या बनी रहती है तो बेटरी बदल लें। कई बार बेटरी पुरानी होने पर भी समस्या आती है।
- 3-कंपनी मोबाइल के सॉफ्टवेयर को अक्सर अपडेट करती रहती है। ऑनलाइन ऑटो अपडेट न लेने के कारण पुराने सॉफ्टवेयर ही नए अप्स आदि को रन करता रहता है। ऐसी स्थिति में स्मार्ट फोन का सॉफ्टवेयर जरूर अपडेट कर ले।
- 4-अगर आप का स्मार्ट फोन हमेशा गर्म रहता है तो ओवरलोडिंग एक कारण हो सकता है,इसके लिए सेटिंग में जाकर बेटरी की जाँच करें कि कौन-कौन सी अप्लीकेशन अधिक बेटरी यूज कर रही हैं उन्हें तुरंत बंद कर दे।
- 5-कंप्रेस डेटा मोबाइल की ब्राउज़र सेटिंग में जाकर कंप्रेस डेटा को एक्टिव करने से डेटा कम खर्च होगा व मोबाइल गर्म भी कम होगा।
- 6-माना जाता है कि किसी भी बेटरी का एक निश्चित साईकिल होता है। वह साईकिल पूरा होने के बाद बेटरी गर्म होने लगती है। ऐसे में बेटरी तुरंत बदलने में ही समझदारी है।
- स्मार्ट फ़ोन का क्रेज बहुत रहता है, बाजार में जो भी नया फीचर का फोन आता है लोग उसके दीवाने हो जाते है लेकिन इस तरह के फोन में सारे फीचर होने के बाद भी इसमें आपको परेशानी हो सकते है जैसे आपका स्मार्ट फोन अत्यधिक गर्म होना। अक्सर देखा गया है कि कॉलिंग,इंटरनेट,गेमिंग एवं ब्रोउसिंग में स्मार्ट फोन अत्यधिक गर्म हो जाता है। अगर ये स्थिति बार-बार आये तो समझ लेना चाहिए कि कही न कही कोई न कोई समस्या जरूर है। स्मार्ट फोन एक छोटे कंप्यूटर जैसा होता है,जिसमे मदरबोर्ड,प्रोसेसर,रैम व बेटरी होती है। स्मार्ट फोन द्वारा प्रोसेसर व रैम का इस्तेमाल किया जाता है। यदि मोबाइल में अधिक अप्स चल रहे है तो ओवरलोड की वजह से मोबाइल गर्म हो जाता है। अगर बार-बार मोबाइल गर्म होने लगे तो कुछ सावधानियां बहुत जरूरी है-
- कुछ सावधानियां
- @फोन गर्म होने पर कभी भी उसे खुद खोलने का प्रयास ना करे
@अगर मोबाइल फोन गर्म हो रहा है तो उसे चार्जिंग में न लगाए
@गर्म होने के समय बेटरी को बदलने में जल्दबाज़ी न दिखाए - 1-स्मार्ट फोन के बैकग्राउंड में बहुत से अप्स चलते रहते है। इस प्रक्रिया में प्रोसेसर और रैम का बहुत अधिक इस्तेमाल होने लगता है और फोन गर्म होने लगता है। जब भी फोन गर्म होने लगे तो बैकग्राउंड में चल रहे सभी अप्स को बंद कर दें। इसकी जाँच के लिए सेटिंग में जाकर एप्प पर टैप करें। फिर रन्निंग एप्प को देख व बंद कर सकते है। एप्प बंद करने के लिए एप्प आइकन पर टैप करे व फ़ोर्स स्टॉप को सेलेक्ट करें।
- 2-कई बार देखा गया कि लोग कोई भी चार्जर लेकर फोन चार्ज करने लगते है। अगर दूसरे चार्जर से मोबाइल अधिक गर्म हो रहा है तो इस प्रक्रिया को तुरंत रोक दे। ऐसे में आप दूसरे चार्जर व पावर सॉकेट का प्रयोग कर के देखें। यह भी जाँच ले कि चार्जिंग पिन मोबाइल से अच्छे से कनेक्ट है। अगर अब भी समस्या बनी रहती है तो बेटरी बदल लें। कई बार बेटरी पुरानी होने पर भी समस्या आती है।
- 3-कंपनी मोबाइल के सॉफ्टवेयर को अक्सर अपडेट करती रहती है। ऑनलाइन ऑटो अपडेट न लेने के कारण पुराने सॉफ्टवेयर ही नए अप्स आदि को रन करता रहता है। ऐसी स्थिति में स्मार्ट फोन का सॉफ्टवेयर जरूर अपडेट कर ले।
- 4-अगर आप का स्मार्ट फोन हमेशा गर्म रहता है तो ओवरलोडिंग एक कारण हो सकता है,इसके लिए सेटिंग में जाकर बेटरी की जाँच करें कि कौन-कौन सी अप्लीकेशन अधिक बेटरी यूज कर रही हैं उन्हें तुरंत बंद कर दे।
- 5-कंप्रेस डेटा मोबाइल की ब्राउज़र सेटिंग में जाकर कंप्रेस डेटा को एक्टिव करने से डेटा कम खर्च होगा व मोबाइल गर्म भी कम होगा।
- 6-माना जाता है कि किसी भी बेटरी का एक निश्चित साईकिल होता है। वह साईकिल पूरा होने के बाद बेटरी गर्म होने लगती है। ऐसे में बेटरी तुरंत बदलने में ही समझदारी है।
- स्मार्ट फ़ोन का क्रेज बहुत रहता है, बाजार में जो भी नया फीचर का फोन आता है लोग उसके दीवाने हो जाते है लेकिन इस तरह के फोन में सारे फीचर होने के बाद भी इसमें आपको परेशानी हो सकते है जैसे आपका स्मार्ट फोन अत्यधिक गर्म होना। अक्सर देखा गया है कि कॉलिंग,इंटरनेट,गेमिंग एवं ब्रोउसिंग में स्मार्ट फोन अत्यधिक गर्म हो जाता है। अगर ये स्थिति बार-बार आये तो समझ लेना चाहिए कि कही न कही कोई न कोई समस्या जरूर है। स्मार्ट फोन एक छोटे कंप्यूटर जैसा होता है,जिसमे मदरबोर्ड,प्रोसेसर,रैम व बेटरी होती है। स्मार्ट फोन द्वारा प्रोसेसर व रैम का इस्तेमाल किया जाता है। यदि मोबाइल में अधिक अप्स चल रहे है तो ओवरलोड की वजह से मोबाइल गर्म हो जाता है। अगर बार-बार मोबाइल गर्म होने लगे तो कुछ सावधानियां बहुत जरूरी है-
- कुछ सावधानियां
- @फोन गर्म होने पर कभी भी उसे खुद खोलने का प्रयास ना करे
@अगर मोबाइल फोन गर्म हो रहा है तो उसे चार्जिंग में न लगाए
@गर्म होने के समय बेटरी को बदलने में जल्दबाज़ी न दिखाए - 1-स्मार्ट फोन के बैकग्राउंड में बहुत से अप्स चलते रहते है। इस प्रक्रिया में प्रोसेसर और रैम का बहुत अधिक इस्तेमाल होने लगता है और फोन गर्म होने लगता है। जब भी फोन गर्म होने लगे तो बैकग्राउंड में चल रहे सभी अप्स को बंद कर दें। इसकी जाँच के लिए सेटिंग में जाकर एप्प पर टैप करें। फिर रन्निंग एप्प को देख व बंद कर सकते है। एप्प बंद करने के लिए एप्प आइकन पर टैप करे व फ़ोर्स स्टॉप को सेलेक्ट करें।
- 2-कई बार देखा गया कि लोग कोई भी चार्जर लेकर फोन चार्ज करने लगते है। अगर दूसरे चार्जर से मोबाइल अधिक गर्म हो रहा है तो इस प्रक्रिया को तुरंत रोक दे। ऐसे में आप दूसरे चार्जर व पावर सॉकेट का प्रयोग कर के देखें। यह भी जाँच ले कि चार्जिंग पिन मोबाइल से अच्छे से कनेक्ट है। अगर अब भी समस्या बनी रहती है तो बेटरी बदल लें। कई बार बेटरी पुरानी होने पर भी समस्या आती है।
- 3-कंपनी मोबाइल के सॉफ्टवेयर को अक्सर अपडेट करती रहती है। ऑनलाइन ऑटो अपडेट न लेने के कारण पुराने सॉफ्टवेयर ही नए अप्स आदि को रन करता रहता है। ऐसी स्थिति में स्मार्ट फोन का सॉफ्टवेयर जरूर अपडेट कर ले।
- 4-अगर आप का स्मार्ट फोन हमेशा गर्म रहता है तो ओवरलोडिंग एक कारण हो सकता है,इसके लिए सेटिंग में जाकर बेटरी की जाँच करें कि कौन-कौन सी अप्लीकेशन अधिक बेटरी यूज कर रही हैं उन्हें तुरंत बंद कर दे।
- 5-कंप्रेस डेटा मोबाइल की ब्राउज़र सेटिंग में जाकर कंप्रेस डेटा को एक्टिव करने से डेटा कम खर्च होगा व मोबाइल गर्म भी कम होगा।
- 6-माना जाता है कि किसी भी बेटरी का एक निश्चित साईकिल होता है। वह साईकिल पूरा होने के बाद बेटरी गर्म होने लगती है। ऐसे में बेटरी तुरंत बदलने में ही समझदारी है।
There is a lot of craze of smart phones, whatever new feature phone comes in the market, people become crazy about it, but even after having all the features in this type of phone, you can have problems in it like your smart phone getting very hot. It is often seen that the smart phone gets very hot in calling, internet, gaming and browsing. If this situation comes again and again, then it should be understood that there is definitely some problem somewhere. Smart phone is like a small computer, in which motherboard, processor, RAM and battery are there. Processor and RAM are used by smart phones. If there are more ups running in the mobile then the mobile gets hot due to overload. If the mobile starts heating up again and again, then some precautions are very important-
some precautions
@Never try to open the phone yourself when it is hot
@ If the mobile phone is getting hot then do not put it in charging
@Don’t be in a hurry to change the battery when it’s hot
1-Many ups keep running in the background of the smart phone. In this process, the processor and RAM get used a lot and the phone starts heating up. Whenever the phone starts to heat up, stop all the apps running in the background. To check this, go to Settings and tap on the app. Then you can see and close the running app. To close the app, tap on the app icon and select Force Stop.
2- It was seen many times that people start charging the phone by taking any charger. If the mobile is getting hotter than the other charger, then stop this process immediately. In this case, try using another charger and power socket. Also check that the charging pin is well connected to the mobile. If the problem still persists then replace the battery. Sometimes the problem arises even when the battery is old.
3-The company keeps updating the software of the mobile frequently. Due to not taking online auto update, old software keeps running new ups etc. In such a situation, the software of the smart phone must be updated.
4- If your smart phone is always hot then overloading can be a reason, for this check the battery by going to the settings, which applications are using more battery and close them immediately.
5-Compress data activating Compress data by going to mobile’s browser setting will cost less data and also reduce mobile heat.
6-It is believed that any battery has a certain cycle. After that cycle is completed, the battery starts heating up. In such a situation, it is wise to change the battery immediately.