किचन के मसालों पर मंहगाई की मार 

Category

Know before you go

02.

धनिआ हो या जीरा या काली मिर्च सभी के दाम आसमान छू रहे है|

पिछले छह माह में धनिया,हल्दी,मिर्च समेत गरम मसाले के सौ और पचास ग्राम के पैकेट में भी 10 से 15 प्रतिशत दाम बढ़ गए है|

पांच माह में ऐसे बढ़ी कीमत 

जनवरी में दाम 

वर्तमान में कीमत 

जीरा 240 रूपये काली मिर्च 700 रूपये लाल मिर्च 200 रूपये धनिया खड़ा 120 रूपये

340 रूपये 

900 रूपये 

280 रूपये 

170 रूपये 

किचन में बन रही सब्जी से कभी पड़ोसी भी कायल हो जाया करते थे लेकिन आज वो बात नहीं रही .

मसाले का कर रहे उपयोग क्या कह रहे है लोग 

पहले खुले हुए मसालों का उपयोग सब्जी बनाने में किया जाता था | ज्यादा मेहनत न हो इसके लिए पैकिंग वाले मसाले आये तो अब उनके दाम बढ़ गए |