दुनिया भर में बांघों की संख्या बहुत कम हो गई है

भारत सरकार ने बाघ के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रोजेक्ट टाइगर 1973 में शुरू किया था

प्रोजेक्ट टाइगर अपने तरह की सबसे बड़ी संरक्षण योजना है अभी दुनिया भर में 3900 टाइगर जिन्दा है

पूरी दुनिया भर में जितने भी बाघ पाए जाते है उनमे से भारत में 70 % पाए जाते है

जंगल में रहने वाले बाघों का जीवन 12 साल का होता है लेकिन जू में रहने वाले बाघ दुगना जीते है|

बाघ बिल्ली की प्रजाति के होते है|

बाघ में मादा बाघ एक बार में 3 महीने में 3 से 4 बच्चे का जन्म देती है|

बाघ जब चिखड़ाता है तब उसकी आवाज 3 किलोमेट्रेर तक सुनाई देता है|

बाघ मांसाहारी जीव होता है इनका पसंदीदा खाना जंगली भैसे होती है और सूअर होते है|