अलविदा अंदाज़ में चेन्नई की धमाकेदार जीत

CSK ने GT को 83 रनों से हराया, सीजन का जोरदार अंत किया।

CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 230 रन बनाए।

अयुष म्हात्रे ने पावरप्ले में 17 गेंदों में 40 रन ठोके।

कॉनवे और उर्विल पटेल ने मिडिल ओवर्स में तेज़ साझेदारी निभाई।

डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों में धमाकेदार 57 रन बनाए।

गुजरात की पारी की शुरुआत में ही टॉप ऑर्डर ढेर हो गया।

अंशुल काम्बोज ने पावरप्ले में 2 अहम विकेट झटके।

जडेजा और नूर अहमद ने मिडिल व डेथ ओवर्स में कमाल किया।

GT की पूरी टीम 147 रन पर ऑल आउट हो गई।

GT की टॉप-2 में जगह अब खतरे में है, बाकी मैचों पर नजर रहेगी।