Google के बिर्थ डे पर एक कविता हिंदी में

27 सितम्बर को Google का बिर्थ डे पड़ता है

जो नीचे से ऊँचा है उठाता google के हर सवाल का जवाब मिल जाता

फिर नहीं कुछ रह जाता गूगल सबको राह दिखाता

हम तो रहते किसी धुन में गूगल अपना धुन बनाता हर प्रश्न का जवाब मिल पाता

तकनीकी से आसान बनाता गूगल सबको राह दिखाता

गूगल के हर एक उत्पाद सबसे अच्छे सबसे खास

प्रयोग में बड़ाई बारम-बार अब कुछ नहीं बहाने पास हर सवाल के जवाब मिलते आज के आज

तकनीक ही जवाब देहि बन जाता गूगल सबको राह दिखाता

Arrow

Share all this 

युद्ध स्तर में इसके नहीं नजदीक विश्व स्तर का है तकनीक

हर नियम में गूगल की दस्तक गूगल में नियम को कायम रखने वाले की होती गूगल में तस्वीर

White Dotted Arrow