श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद श्री राधा अष्टमी मनाया जाता है

Story Of Radha Rani

राधा रानी भी श्रीकृष्ण की तरह अजन्मी थी 

जब बृजभूषण महाराज राधा रानी के पिता राधा को लेकर आये तो राधा रानी की आंखे नहीं खुल रही थी तो बड़े परेशान हो गए 

 भगवान श्रीकृष्ण को पता था कि उनकी राधा रानी आ गई है तो कृष्णा भगवन उनके पास आ गए और राधा रानी को देखते ही राधा रानी आंखे खुल गई

राधा रानी के पिता ख़ुशी से झूम उठे जब राधा को आंखे खुले हुए रोते देखा ऐसा लग रहा था मानो पूरा संसार ख़ुशी से झूम रहा हो

भगवान श्रीकृष्ण की तरह राधा भी अजन्मी थी 

राधा रानी अजन्मी थी और कन्या के रूप में प्रकट हुई थी इसलिए राधा रानी को देवी अयोनिजा कहा जाता है

श्रीकृष्ण कहते है कि जो भी राधा रानी का नाम लेता है मै स्वयं उसके पीछे चल देता हूँ