-
DAYS
-
HOURS
-
MINUTES
-
SECONDS

THIS YEAR 2024 READ MORE WEB STORY

Happy Birthday, PM Narendra Modi! PM Narendra Modi’s main plan

Happy Birthday,PM Narendra ModI! PM Narendra Modi Main Plan
Happy Birthday, PM Narendra Modi!

Happy Birthday,PM Nrendra Modi आपको हम सभी देशवाशियो की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी बधाई|

माननीय प्रधानमंत्री के 17 सितम्बर 2022 जन्मदिन(Happy Birthday,PM Narendra Modi Ji) के उपलछ में उनकी सबसे अच्छी योजना कौन-कौन सी है उसके बारे में विस्तार से चर्चा होगी|

ऐसी बहुत सारी योजनाए जिनसे जनता को सीधे तौर से फायदा हुआ जैसे जन-धन योजना यह एक ऐसी योजना है जिसमें जिन निचले तबके लोगो का बैंक में खाता नहीं था उनका खाता खोलवाकर उनको बैंक से जोड़ा गया और इस खाते के साथ उन्हें बीमा का भी फायदा मिलेगा| उज्ज्वला योजना के तहत गरीबो को चूल्हे के धुए से राहत दिलाई गई| स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीबो को 5 लाख तक का बीमा प्रदान करने की योजना बनाई गई| आवास योजना के तहत जिन लोगो के पास रहने के लिए छत नहीं उनको छत प्रदान की गई|

प्रधानमंत्री जन-धन योजना-

Happy Birthday, PM Narendra Modi

यह योजना सन 2014 में चलाई गई जिसमें हर परिवार से दो सदस्यों को बैंक में खाता जीरो बैलेंस पर खुलवाना की सूचना दी गई| जिसमें पैसा जमा करने एवं निकलने का कोई चार्ज नहीं लगता है तथा मोबाइल बैंकिंग में जो भी इनफार्मेशन बैंक से सम्बंधित मैसेज के रूप में मोबाइल में आती है उसका भी कोई चार्ज नहीं लगता है|

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना-

Happy Birthday, PM Narendra Modi

इस योजना में प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए यह योजना शुरू की गई थी| जिसके तहत तीन प्रकार के लोन प्रदान किये जाते है जिनमे शिशु,किशोर और तरुण लोन आते है इस लोन में शिशु लोन लेने पर 50 हजार तथा किशोर लोन पर 5 लाख तथा तरुण लोन लेने पर 10 लाख तक की राशि सरकार के द्वारा व्यापार की शुरुआत करने के लिए बैंक से दिया जाता है|इसका फायदा उन लोगो को हुआ है जो पैसो की कमी के कारन अपना व्यापार शुरू नहीं कर पाते थे अब उन्हें सीधे तौर पर फायदा होने लगा है|

प्रधानमंत्री आवास योजना-

Happy Birthday, PM Narendra Modi

इस योजना के तहत सरकार चाहती है कि हर किसी के परिवार के ऊपर उसकी अपनी छत होनी चाहिए| इसको ध्यान में रखते हुए इस पीएम आवास योजना में सरकार होम लोन लेने पर सब्सिडी प्रदान करती है इसके तहत 2.६० लाख तक की सब्सिडी सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है|

उज्जवला योजना-

Happy Birthday, PM Narendra Modi

इस योजना के तहत जिन महिलाओ के घरों में चूल्हा जलाता था जो धुए से परेशान हो जाती थी और उनमे साँस की तमात तरह की बीमारियां हो जाती थी उनकी सहायता के लिए सरकार उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान की है जिससे बहुत बड़े स्तर पर महिलाओ को फायदा हुआ है|

आयुष्मान भारत-

Happy Birthday, PM Narendra Modi

इस योजना के तहत जिन गरीब परिवारों की पूंजी उनकी बीमारी के इलाज करवाने एवं दवा लेने में चली जाती थी अब इस आयुष्मान योजना के 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा मिलने से उनको काफी फायदा पंहुचा है| इस योजना उनका अच्छा इलाज भी हो जाता है और उनकी पूंजी भी सुरक्षित रहती है|

चीता प्रोजेक्ट

Happy Birthday, PM Narendra Modi! PM Narendra Modi’s main plan

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रोजेक्ट चीता लांच किया गया| हम सभी को पता है कि चीता भारत से कई साल पहले ही विलुप्त हो चुका है और अब चीता को वापस लाने के लिए प्रोजेक्ट चीता माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने जन्मदिन पर एक उपहार के रूप में लाया जा रहा है| भारत में चीता अफ्रीका के नामीबिया के जंगलो से लाया जा रहा है| चीता के विलुप्त होने का कारण चीते को ज्यादा से ज्यादा शिकार होना है और बढ़ती आबादी चीते के विलुप्त होने का कारण है|
चीते को बड़ी बिल्ली की प्रजाति माना जाता है जिसकी खासियत होती है कि यह दुनिया का सबसे तेज़ दौड़ने वाला जानवर होता है|
अब भारत में पांच प्रकार की बिल्ली की प्रजाति मौजूद होगी शेर,अफ़्रीकी चीता,तेंदुआ,हिम तेंदुआ|

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Sign Up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.
Exit mobile version