international family day
International family day

 International family day 15 May  को मनाया जाता है परिवार का कितना बड़ा महत्व है ये आप कोरोना जैसी बीमारी से अंदाजा लगा सकते है| अगर परिवारों में एक दूसरे का साथ न होता तो कोरोना जैसी महामारी की समस्या से लड़ना मुश्किल होता, लेकिन एक चीज अच्छी हुई कोरोना जैसी बीमारी परिवार को एक कर दी|  ऐसे ही अगर हो तो हर मुश्किल यही मिट जाती है|

International Family Day पर कविता 

कुछ चेहरे हर कहीं देखने को मिल जाते है 

और बड़े मुस्कुराते है जानते हो मुस्कान का राज 

वो हर समय रहते है अपने परिवार के साथ 

हर दुःख सुख बांटते है 

और हर सुख दुःख बटांते है 

बड़े मुस्कुराते है जानते हो उनकी मुस्कान का राज 

वो हर समय रहते है अपने परिवार के साथ 

हर समस्या का समाधान मिलजुलकर सुलझाते 

समस्या आने पहले समाधान ढूढ निकालते 

बड़े मुस्कुराते है जानते हो उनकी मुस्कान का राज 

वो हर समय रहते अपने परिवार के साथ 

कोरोना महामारी जब धरती पर आयी 

परिवार की नजदीकी सबको बचाई 

एक घर में सब मिलजुलकर रहते 

दूरिया युही मिट सी जाये 

जो विदेश जाकर बस गया है भाई 

बहुत दिनों के बाद देख 

चहरे पर बहन के मुस्कान है आई

उस मुस्कान के साथ आई फिर से जान में जान 

फिर से उस मुस्कान के चेहरे मुस्कुराते है 

जानते हो उस मुस्कान का राज

वो हर समय रहते अपने परिवार के साथ

web story for महंगाई-की-चरम-सीमा

Web story for 6 Generation of Technology

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version