fbpx
Ram Navami Par Hindi Kavita

राम नवमी पर हिंदी कविता | Ram Navami Par Hindi Kavita

Ram Navami Par Hindi Kavita

जय श्री राम, जय श्री राम
राम नाम के सुन्दर वर्ण, भक्तों के मन को करते चंचल
जब भी याद आता है उस महान धर्म का
सब दुख दूर होते हैं, मन में आती नयी उमंग
जय श्री राम, जय श्री राम

राम नवमी की बधाई, सबको ये बताती है
विष्णु ने जब जन्म लिया, तब राम का अवतार लिया
रावण का संहार कर, सीता को छुड़वाया था
पूर्णिमा के दिन आया, समस्त लोगों को खुश किया था
जय श्री राम, जय श्री राम

राम नवमी के दिन, देवी जानकी की पूजा की जाती है
भक्तों की श्रद्धा से सजी हर मंदिर में उत्सव मनाती है
भोग लगाकर, प्रसाद बाटा कर, भक्तों को प्यार दिखाती है
राम के नाम से जीवन को सुंदर बनाती है
जय श्री राम, जय श्री राम

राम नाम के महत्व को समझकर, सबको इसे याद करना चाहिए
जीवन को खुशहाल बनाने के लिए, हमेशा राम के नाम को जपना चाहिए
सबको राम नवमी की शुभकामनाएं, सबको राम के नाम से आशीष देना चाहिए
राम नाम के सुन्दर वर्ण मन में बसे
जय श्री राम, जय श्री राम

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *