जब बात म्यूजिक सुनने की होती है तो Apple Music बहुत खास जगह रखता है| इसके कैटलॉग में काफी ट्रैक्स मिल जाते है पर इसके लिए यूजर्स को तीन महीने का ट्रायल लेने के बाद हर महीने सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है| अगर आपको ऐसा नहीं करना तो इससे निजात पाने का तरीका आज हम बताएँगे| वैसे आप इससे पूरी तरह से निजात नहीं पा सकते लेकिन कुछ समय के लिए एप्पल के ज्यादातर फीचर को हाईड कर के रख सकते है|
Category: SONGS

बैठा जैल छो कोई लाभ सुन्न यारा
वे जतती ने बनौने कँगने
वे बैठा जैल छो
हो बैठा जैल छो कोई लाभ सुन्न यारा
वे जतती ने बनौने कँगने

कच्ची डोरियों,डोरियों,डोरियों से
मैनु तू बांध ले
पक्की यारियों यारियों यारियों में
होंदे ना फासले
ये नाराजगी कागजी सारी तेरी
मेरे सोरेया सुन ले मेरी
दिल दियां गल्लां
करांगे नाल नाल बह के
अक्ख नाले अक्ख नू मिला के