कर्त्तव्य पथ पर अभिमान कर
है तेरे अंदर भी वही जुनु
बस तू कभी किसी चीज की चाह कर
Month: September 2021

आप डेटा का इस्तेमाल करने से पहले ये उपाय कर लें तो आप लगभग आप 50 % तक डेटा बचा सकते है। डाटा को रिचार्ज करने के साथ data recharger and data saver भी कर सकते है

1-कब तक मुँह से बोलते हो
2-कोहरे को मात
3-बेरोजगारी
4-सपना

यह भाषा भारत के सबसे ज्यादा हिस्सों में बोली जाती है। और इसकी महत्ता को समझते हुए गाँधी जी ने इसे राष्ट्रभाषा बनाने की बात कही थी। सन 1953 से पुरे भारत में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

मन की दुविधा मिट जाती
जब हर सवाल का जवाब मिल जाता
फिर नहीं कुछ रह जाता
गूगल सबको राह दिखाता

वो दम है
जो किसी से कम नहीं
हर राह को आसान बनाने का
सपना है पर भ्रम नहीं

आओ प्यारे साथ हमारे
जनसेवा हित साँझ सकारे।
सम्यक संचय और निवेशन
जन-जन का ही हित संवर्धन
निगम नीति का उच्च लछ्य है
व्यक्ति और परिवारोत्थान।

स्वर्ग-नरक
हैं। दुनिया का हर व्यक्ति इसका अनुभव करता है,पर समझता नहीं। यहीं स्वर्ग से सुख है और नरक जैसे दुःख भी। जिस समाज में शांति, सदभाव और भाईचारा है वहीं स्वर्ग है क्योंकि वहां सुख-समृद्धि है।

कुछ सर्ग कामायनी जैसे फिर से धरती पर उतर गये,
फिर से जल प्लावन दृश्य पुराने इसी धरा पर उभर गये।
सम्बन्ध श्वास के औ’ तन के फिर से मन को तड़पाएँगे,
फिर से पुरवाई आयेगी, पर वे दिन लौट न पाएंगे।