क्या आप हर महीने Apple Music Subscription देते-देते परेशान हो गए है? तो आइये जानते है कैसे आप इससे पीछा छुड़ा सकते हैं-
जब बात म्यूजिक सुनने की होती है तो Apple Music बहुत खास जगह रखता है| इसके कैटलॉग में काफी टैक्स मिल जाते है Apple Music Subscription पर इसके लिए यूजर्स को तीन महीने का ट्रायल लेने के बाद हर महीने सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है| अगर आपको ऐसा नहीं करना तो इससे निजात पाने का तरीका आज हम बताएँगे| वैसे आप इससे पूरी तरह से निजात नहीं पा सकते लेकिन कुछ समय के लिए एप्पल के ज्यादातर फीचर को हाईड कर के रख सकते है| यह तरीका आप आईफोन,आईपैड टच,आईपैड और मैक में अपना सकते है|
-अपने आईफोन,आईपैड टच या आईपैड पर सेटिंग में जाये|
-इसके बाद म्यूजिक सेक्शन में जाये
-और Apple Music के सामने बने स्विच को ऑन कर दे
ऊपर दिए गए तरीको को अपनाने से आपके वो गाने डिलीट नहीं होंगे,जिन्हे आपने ऑफलाइन सुनने के लिए रखा है| पर याद रहे इसके लिए आईक्लॉउड म्यूजिक लाइब्रेरी का इनेबल होना जरूरी है| अगर आप मैक में Apple Music हाइड करना चाहते है, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाये-
-आईट्यून्स खोलें|
-इसके बाद आईट्यून्स मेन्यू में प्रेफ्रेंसेस चुने या फिर एडिट-> प्रेफ्रेंसेस (पीसी) चुने|
-अब जनरल टैब पर क्लिक करे और ‘शो एप्पल म्यूजिक‘ के सामने वाले बॉक्स को अनचेक कर दे|
अगर आप आईक्लॉउड म्यूजिक लाइब्रेरी को डिसेबल कर देंगे तो आपके सभी ऑफलाइन ट्रैक्स और Apple Music के गाने आपकी डिवाइस से हट जायेंगे| अगर आपको आईक्लॉउड म्यूजिक लाइब्रेरी को डिसएबल करना है तो नीचे दिया गया तरीका अपनाये-
–सेटिंग पर जाये
–म्यूजिक सेक्शन में जाये
-अब आईक्लॉउड म्यूजिक लाइब्रेरी को अनचेक कर ऑफ कर दे|
अपने मैक पर ऐसा करने के लिए प्रेफ्रन्सेस में जाकर आईक्लॉउड म्यूजिक लाइब्रेरी I Cloud Music library को अनचेक भी कर सकते है|