fbpx
-
DAYS
-
HOURS
-
MINUTES
-
SECONDS

THIS YEAR 2024 READ MORE WEB STORY

bigg boss 16 contestants list
BIGG BOSS 16 CONTESTANTS' LIST
Bigg Boss 16 Contestants List

Bigg Boss 16 Conestants List आ चुकी है और यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि Bigg Boss 16 की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी जिसमे Bigg Boss 16 की Realise Date आ चुकी है जिसमे नए और पुराने सभी प्रकार के एक्टर एवं सिंगर को शामिल किया जा रहा है तो आइये जानते है उनके बारे में जिनको Bigg Boss Season 16 में शामिल किया जा रहा है-

Jannat Jubair-जन्नत जुबैर एक टीवी अभिनेत्री है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 से स्टार वन चैनेल से दिल मिल गए सीरियल से की| लेकिन यहाँ उन्हें सफलता नहीं मिली 2011 में फुलवा सीरियल से उन्हें सफलता मिली जिसमे उन्हें मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला| जो दर्शको को काफी पसंद आया |

Bigg Boss 16 Contestants List

जन्नत जुबैर रहमानी का जन्म 29 अगस्त 2002 को मुंबई में हुआ इनकी स्कूली पढ़ाई कांदिवली वेस्ट,मुंबई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से पूरा किया और अभी स्नातक की पढ़ाई कर रहीं है|
जन्नत जुबैर का शौक साईकिल चलना और डांस करना है| इनका पेशा चाइल्ड एक्ट्रेस और वौइस् एक्टर व सिंगर का है|

Arjun Brijlani-

Bigg Boss 16 Contestants List

अर्जुन बृजलानी एक टीवी एक्टर है अर्जुन बृजलानी का जन्म 31 अक्टूबर 1982 को मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ और इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिक स्कूल माहिम से पूरी की और स्नातक की पढ़ाई एच. आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनोमिक से पूरी की|
इनकी शादी इन्ही की एक बचपन की दोस्त नेहा स्वामी से हुई है और इनका एक बेटा भी है जिसका नाम अयान बृजलानी है|

अर्जुन बृजलानी अपने एक्टिंग में करियर की शुरुआत 2004 से किया और उनका पहला टीवी शो बालाजी टेलफिल्म के साथ ‘कार्तिक’से शुरू हुआ लेकिन असल में उनकी पहचान जिस टीवी शो हुई उसका नाम ‘जब मिले हम तुम’ था| इन्होंने बहुत सारे टीवी शो किये जिसके से एक ‘नागिन’ शो की बहुत सराहना हुई जिसमें इन्होने मौनी राय के साथ अच्छा काम किया|

MC STAN-

M C STAN
Bigg Boss 16 Contestants List

एमसी स्टेन एक फेमस रैपर है जिनका असली नाम अल्ताफ शैख़ है अल्ताफ शैख़ 12 साल की उम्र से कव्वाली से अपने करियर की शुरुआत की| पहले अल्ताफ शैख़ कव्वाली ही गाते थे फिर धीरे-धीरे उनका रुझान रैप की तरफ बढ़ने लगा| और रैप के साथ गाना गाने लगे और wata song से उनको पहचान मिली|

Teena Datta

Bigg Boss 16 Contestants List

टीना दत्ता एक अभिनेत्री है जो 5 वर्ष की उम्र से अभिनय कर रही है टीना दत्ता का जन्म 1991 में कोलकाता के पश्चिम बंगाल में हुआ| दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत ‘सिस्टर निवेदिता’ टीवी शो 1996 से शुरू किया| टीना दत्ता को प्रसिद्धि 2005 में परिनीता फिल्म से हुई|
अपनी एक्टिंग करियर के साथ-साथ टीना डांस की ट्रेनिंग भी ली और अच्छी डांसर बनी| फिल्मो में काम करने के बाद सीरियल में काम किया जिसमे उतरन टीवी सीरियल 2009 में मुख्य भूमिका निभाई|टीना दत्ता कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी है जिसमे इन्हे अवार्ड भी मिल चूका है| टीना दत्ता झलक दिखलाजा सीजन 7, कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल,कॉमेडी नाइट्स में भी काम कर चुकी है|

Subhangi Atre

क्या आपको पता है “भाभी जी घर पर है” प्रसिद्ध सीरियल में अंगूरी भाभी का नाम क्या है अगर नहीं तो मैं बताने जा रहा हूँ उनका नाम और उनके बारे में-

Bigg Boss 16 Contestants List

प्रसिद्ध सीरियल “भाभी जी घर पर है” की अभिनेत्री अंगूरी भाभी का पूरा नाम सुभांगी अत्रे पुरे है| जिनका उपनाम बिट्टू है,सुभांगी अत्रे जी का पेशा अभिनय करना है|
सुभांगी अत्रे पुरे का जन्म 11 अप्रैल 1981 को पंचमढ़ी मध्यप्रदेश, भारत में हुआ इनकी स्कूली शिक्षा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदौर,मध्यप्रदेश से हुई और इन्होने अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई होलकर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर, मध्यप्रदेश से पूरी की|
सुभांगी अत्रे बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी इसके लिए उन्होंने कोई दूसरा रास्ता नहीं चुना इसी को भविष्य मानकर इसी पर चलती रही| और “भाभी जी घर पर है” सीरियल में शिल्पा शिंदे की जगह अभिनय करने का मौका मिला इसके पहले भी सुभांगी अत्रे को किसी दूसरे सीरियल में किसी और के जगह काम करने का मौका मिल चूका था| उसके बाद “भाभी जी घर पर है” में काम करने का मौका मिला|
सुभांगी अत्रे की शादी पियूष परे के साथ हो चुकी है और इनकी एक बेटी है जिसका नाम आशी है| इसके पहले सुभांगी अत्रे 2003 में मिस मध्यप्रदेश जीत चुकी है|

Nusrat Jahan-

Bigg Boss 16 Contestants List

नुसरत जहाँ एक मॉडल,अभिनेत्री और एक राजनेता है जो 2019 में राजनीति में कदम रख चुकी है| नुसरत जहाँ का जन्म 8 जनवरी 1990 को कोलकाता के पश्चिम बंगाल में हुआ है जिनकी स्कूली पढ़ाई अवर लेडी कीन ऑफ़ मिशन स्कूल,पश्चिम बंगाल,कोलकाता हुई है और इन्होने कॉमर्स में स्नातक भवानीपुर कॉलेज,कोलकाता से पूरा किया| नुसरत जहाँ का शौक योग करना,जिम करना,गिटार बजाना और शॉपिंग करना है| नुसरत जहाँ की शादी एक व्यापारी निखिल जैन के साथ 2019 में हो चुकी है|नुसरत जहाँ ने कोलकाता फेयर वन मिस का ख़िताब अपने नाम किया है| और अपने करियर की शुरुआत 2011 से की जिसमे उन्होंने बहुत सारी बंगाली फिल्मो में काम किया जिसमे खिलाडी,शोतरु,खोका420,लव एक्सप्रेस में काम किया|

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Happy Daughter’s Day 2024 Despite The Defeat, Zimbabwe Created History Movie Review 2024:”munjya” Celebrated sachin tendulkar’s birthday world celebrate World Book and Copyright Day