fbpx
vietnam, girl, female

अब जियो और जी लेने दो

vietnam, girl, female
love poetry

कुछ पल की हमें फुरसत दे दो
पल भर कुछ सांसो कुछ सांसे ले लेने दो
अब जियो और जी लेने दो

तन से सुकून की तन्हाई में रहने दो
तन्हा दिल था मेरा फुरसत में थोड़ा अंगराई तो ले लेने दो

बात कुछ नही कही वो बात कह लेने दो
अश्क बह रहे है फुरसत में थोड़ा बह लेने दो
जाने कितना दर्द समेटा है दर्द को भी दर्द में रह लेने दो
अब जियो और जी लेने दो

जिसने जुल्म नहीं सहा उसे भी जुल्म सह लेने दो
पाप का भागी नहीं बना भागीदार भी हो लेने दो
पाप का वो जुल्मी स्वाद नही चखा उसे भी थोड़ा चख लेने दो
अब जियो और जी लेने दो

हैरानी ने हैरान कर दिया
परेशानी ने परेशान कर दिया
क्या हैरानी क्या परेशानी
पूछ बैठी अंदर की खुद्दारी
अब हाले दिल लेने दो
अब जियो और जी लेने दो

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *