Best smart watch
आपको यह जानकर खुशी होगी कि एक ऐसी स्मार्ट वाच (smart watch ) का नमूना तैयार कर लिया गया है| आपकी कलाई ही जॉयस्टिक का काम करती है| इसका नाम है-रिस्टवहर्ल
अभी तक सभी रिस्ट वाच (watch) उँगलियों के इशारे पर काम करती थी, पर रिस्टवहर्ल सिर्फ कलाई के संकेत ही समझ लेती है| इससे पता चलता है कि भविस्य में स्मार्ट वाच (smart watch) क्या कुछ नही कर सकती है| सिर्फ एक हाथ जिसने वाच पहन रखा है, उस हाथ के इशारे से काम हो जायेगा और दूसरा हाथ फ्री रहेगा|
इसे बनाते समय कुछ लोगों की कलाइयों की बायोमेकनिकल क्षमता को जांचा गया| इसमें वे खड़े होकर और चलते हुए अपनी कलाई से कुछ शेप्स बना सकते थे| टच स्क्रीन को फ्लिप करने का संकेत दे सकते थे और चारों दिशाओं में अपनी कलाई को घुमा सकते थे| रिस्टवहरल में दो इंच का टीएफटी डिस्प्ले है| इसके प्लास्टिक स्ट्रैप में 12 इंफ्रारेड प्रॉक्सिमिटी सेंसर और पिएज़ो वाइब्रेशन सेंसर लगे है|
You will be happy to know that a sample of such a smartwatch has been prepared. Your wrist acts as a joystick. Its name is Ristwhirl
Till now, all the wristwatches used to work on the gestures of the fingers, but the wristwhirl understands only the gestures of the wrist. This shows that what a smart watch cannot do in the future. Only one hand which is wearing the watch, the gesture of that hand will work and the other hand will remain free. In this, he could make some shapes with his wrist while standing and walking. Could signal to flip the touch screen and move his wrist in all four directions. The wristwatch has a two-inch TFT display. The plastic strap houses 12 infrared proximity sensors and a piezo vibration sensor.