Happy Deewali 2021पुरे देशवासियों को प्रत्येक देशवाशियों के प्रत्येक परिवार को मेरी तरफ से दीवाली की हार्दिक शुभकामना |
Deewali Wishes,Deewali Status,Deewali Messages,Deewali sms,happy Deewali
जब मन में हो मौज बहारों की
चमकायें चमक सितारों की,
जब खुशियों के शुभ घेरे हों
तन्हाई में भी मेले हो,
आनंद की आभा होती है
उस रोज दीवाली होती है
जब प्रेम के दीपक जलते हों
सपने जब सच में बदलते हों,
मन हो मधुरता भावों की
जब लहरे फसले चावों की,
उत्साह की आभा होती है
उस रोज दीवाली होती है।
जब प्रेम से मीत बुलाते हों
दुश्मन भी गले लगाते हों,
जब कहीं किसी से बैर न हो
सब अपने हों, कोई गैर न हो,
अपनत्व की आभा होती है
उस रोज दीवाली होती है।
जब तन मन जीवन सज जायें
सदभाव के बाजे बज जाएं,
महकाएं खुशबू खुशियों की
मुस्काएं चंदनिया सुधियों की,
तृप्ति की आभा होती है
उस रोज दीवाली होती है