आईओएस और एंड्राइड दोनों की ही अपनी अपनी खूबियां और खामियां है आज दोनों ही मार्किट में छाए हुए है इन दोनों में सबकुछ बढ़िया है पर एक से दूसरे में डाटा ट्रांसफर करना आज भी काम पेचीदा नहीं है,फाइल ट्रांसफर के लिए अपनाएं ये आसान तरीके–
1-पीसी पर आईक्लॉउड और गूगल ड्राइव ऍप डाउनलोड करें। अब ऐसा करने से आपके फ़ोन की सभी फाइलें आपके पीसी पर भी दिखाई देने लगेंगी।
2-अपनी स्टोर्ड फाइल को एक्सेस करने के लिए आप आईक्लॉउड आईडी और गूगल आईडी से साइन इन करें।
3-फाइल एक्सप्लोरर में जाकर दो अलग-अलग विंडोस में आईक्लॉउड और गूगल ड्राइव खोले।
4-आईक्लॉउड में सबसे पहले फोल्डर पर क्लिक कर शिफ्ट की दबाकर आखिरी फोल्डर पर क्लिक करे।
5-अब अपनी सारी फाइले क्लिक और ड्रैग कर के गूगल ड्राइव फोल्डर में ट्रांसफर कर ले।
6-बस हो गया अब गूगल ड्राइव सब कुछ सिंक कर लेगा। ये काम आप आईक्लॉउड और गूगल ड्राइव के वेब ऐप के जरिये भी कर सकते है, पर वो प्रक्रिया बहुत लंबी है।