fbpx
jagannath-rathyatra-6

हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा पर हिंदी कविता

हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा पर हिंदी कविता

जगन्नाथ रथ यात्रा आई,

हर्षोल्लास से भरी जगमगाई।

चारों ओर खुशियों का संगम,

भक्तों की भीड़ ने छाया उल्लासम।

रथ पर बैठे हनुमान जी,

राम नाम की धुन लेते नीर।

गंगा जल से रथ को सिंचाते,

भक्तों के हृदय को प्रसन्न करते।

श्रीकृष्ण बलराम और सुबद्रा,

रथ की ऊचाई बढ़ाते नीरा।

मुख में मुस्कान और आंखों में प्यार,

भक्तों को देते हैं वरदान अपार।

यात्रा की शुरुआत पुरी मस्ती के साथ,

गड़गड़ाती ढोलक और बजती ताल।

गलियों में दौड़ती खुशियों की लहर,

पूरा विश्व देखता है आपका विभोर।

सुंदर रथ निकलता है सड़कों पर,

मन्दिरों की आरती सुनाई जगत भर।

भक्तों की भीड़ ने किया उत्साहित,

श्रद्धा भक्ति से रथ पर चढ़ाते हित।

यात्रा की गरिमा भरी हो आपकी आँखों में,

हृदय खुशियों से भर जाए यही कामना है मेरी।

भक्ति के रंग में रंग जाए सबका मन,

जगन्नाथ की कृपा से मिले हर इच्छा का पूरण।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *