fbpx
tops, the alps, zermatt

रामजी की धरती पर

tops, the alps, zermatt
best poem for ramji

रामजी की धरती पर रावण की जीत
हँसती रहूं या फिर रो दूँ मैं रामजी?
राधा की धरती पर स्वारथ की प्रीत
जग जाऊँ कुछ छण या सो जाऊँ रामजी?

पीठों पर खंजर है
अपने ही जन का,
ऐसा भी परिवर्तन
होता है मन का?
कृष्ण औ’ सुदामा के धरती के मीत
चलती रहूं या फिर थक जाऊँ रामजी?

कुछ भी न बोले, क्यों
चुप है परमात्मा,
कहाँ गयी वह गीता
भारत की आत्मा?
सीता के जीवन की यह नंगी रीत
देखूं कुछ या आंखे ढक लूँ मैं रामजी?

गुमसुम से दिन हैं ये
चुप-चुप सी रातें,
भय से लिपटे छण हैं
भय की हैं बातें।
जीवन पग-पग पर आंसू के गीत
जीऊं जीवन को या मर जाऊं रामजी?

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *