आईपीएल (IPL) का तीसरा सीजन लखनऊ (Lucknow) में खेला जा रहा है| यह मुकाबला लखनऊ सुपर जॉइंट और दिल्ली कैपिटल के बीच हो रहा है| दिल्ली ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तो वहीं लखनऊ सुपर जॉइंट ने 20 ओवर में 193 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया|
दिल्ली कैपिटल की टीम है अद्भुत,
खेल में जब उन्होंने उठाए सबको हैरत।
प्रतिभा की लहर उनसे होती है नाराज़,
उनकी खेल देख कर हो जाते है सब शरमिंदा।
लेकिन एक दिन ऐसा आ गया,
जब टीम के आधे पवेलियन लौट आए बच्चों के समाज में घबराए।
कहा गया था कि वे जीत नहीं सकते,
पर वे तो अपने खेल से हर मुश्किल को हर सकते।
पर फिर भी वे घबरा गए,
उनका मन बिखर गया था और आंसू झलक रहे थे आँखों में।
लेकिन टीम का कप्तान ने उन्हें संभाला, कहा- ये हमारा टाइम है,
इसे हम ही बदलेंगे।
फिर उन्होंने उसी दिन अद्भुत खेल खेला,
उनका पवेलियन लौटने का भी जोर से जश्न मनाया।
ये दिखाता है कि जब टीम में होती है एकता,
तब चैंपियन्स की जय हमेशा होती है वही सतता।