
International family day 15 May को मनाया जाता है परिवार का कितना बड़ा महत्व है ये आप कोरोना जैसी बीमारी से अंदाजा लगा सकते है| अगर परिवारों में एक दूसरे का साथ न होता तो कोरोना जैसी महामारी की समस्या से लड़ना मुश्किल होता, लेकिन एक चीज अच्छी हुई कोरोना जैसी बीमारी परिवार को एक कर दी| ऐसे ही अगर हो तो हर मुश्किल यही मिट जाती है|
International Family Day पर कविता
कुछ चेहरे हर कहीं देखने को मिल जाते है
और बड़े मुस्कुराते है जानते हो मुस्कान का राज
वो हर समय रहते है अपने परिवार के साथ
हर दुःख सुख बांटते है
और हर सुख दुःख बटांते है
बड़े मुस्कुराते है जानते हो उनकी मुस्कान का राज
वो हर समय रहते है अपने परिवार के साथ
हर समस्या का समाधान मिलजुलकर सुलझाते
समस्या आने पहले समाधान ढूढ निकालते
बड़े मुस्कुराते है जानते हो उनकी मुस्कान का राज
वो हर समय रहते अपने परिवार के साथ
कोरोना महामारी जब धरती पर आयी
परिवार की नजदीकी सबको बचाई
एक घर में सब मिलजुलकर रहते
दूरिया युही मिट सी जाये
जो विदेश जाकर बस गया है भाई
बहुत दिनों के बाद देख
चहरे पर बहन के मुस्कान है आई
उस मुस्कान के साथ आई फिर से जान में जान
फिर से उस मुस्कान के चेहरे मुस्कुराते है
जानते हो उस मुस्कान का राज
वो हर समय रहते अपने परिवार के साथ